Wednesday, January 27, 2016

DigiLocker- भारत सरकार की नयी सेवा




              DigiLocker 

आज हम बात करेंगे भारत सरकार की नयी सुविधा DigiLocker  के बारे मेंजिससे की हम लोग को काफी फायदा होगाअब हमलोग को हर जगह सभी फाइल को ले जाने की जरूरत नही है 



हमारे पास पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, शिक्षा प्रमाण पत्र, DigiLockerजन्म प्रमाण पत्र, संपत्ति कर रसीद, आय कर रिटर्न जैसे कई गवर्नमेंट संबंधित डॉक्युमेंट्स होते हैं| जब हम किसी गवर्नमेंट जॉब के लिए, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई करते हैं तो हमें इनमें से कई सारे डॉक्युमेंट्स को साथ ले जाने पड़ते हैं, जो न केवल मुश्किल हेाता है लेकिन असुरक्षित भी होता हैं| इसके अलावा यह सभी डॉक्युमेंट्स एक ही स्थान पर ऑर्गेनाइज करना भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि इमरजेंसी में यह आपकी फैमेली के लिए सभी डॉक्युमेंट्स का एक्सेस आसान हो जाता हैं|


इसके लिए आपको पेपरलेस जाना होगा और आप इसके लिए गूगल ड्राइव और ड्रॉपबॉक्स कि तरह फ्री क्लाउड स्टोरेज का इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन गूगल ड्राइव और ड्रॉपबॉक्स अमेरिका के नियमों के तहत संचालित होते हैं और इनमें आईटी अधिनियम के तहत कोई सीधी सुरक्षा नहीं मिलती|


इन सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने सरकारी सेवाओं का लाभ उठाने के लिए और आपके लिए एक पर्सनल क्लाउड स्टोरेज सर्विस उपलब्ध कराने के लिए डिजिलॉकर को लॉन्च किया है|



डिजिटल लॉकर सिस्टम (DigiLocker) डिजिलॉकर भारत सरकार द्वारा दि गयी आपकी पर्सनल ऑनलाइन डॉक्यूमेंट स्टोरेज फैसिलिटी हैं| डिजिलॉकर में आपको 10 एमबी तक मुफ्त पर्सनल स्टोरेज स्पेस मिलती हैं, जहाँ आप पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस,  एज्युकेशनल सर्टिफिकेट आदि अपलोड कर सकते हैं|

 इन सभी डॉक्यूमेंटस को आप ई-साइन इन भी कर सकते हैं, जो सेल्फ ऐटेस्टेशन की प्रोसेस के समान है।
यह सब डॉक्यूमेंट आपके आधार नंबर के साथ जोड़ दिए जाते हैं और इन्हे आपके ऑथराइज़ डॉक्यूमेंट कि तरह इस्तेमाल किए जा सकता हैं| इसलिए जब आप किसी गवर्नमेंट जॉब के लिए, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई करेंगे, तो इन सभी डॉक्यूमेंट को आपको साथ नही ले जाना पड़ेगा| 

यह गवर्नमेंट एजंसियां आपके आधार नंबर सें डिजिलॉकर को आपके डिजिटल डॉक्यूमेंट कि मांग करेंगे|


डिजिटल लॉकर कागजी काम की वजह से बना सभी गवर्नमेंट डिपार्टमेंट और एजेंसियों के प्रशासनिक के ऊपर होने वाले खर्च को कम करेंगा| इसके अलावा आपके लिए किसी भी समय, कहीं भी आपके पर्सनल डॉक्यूमेंटस् उपलब्ध हो जाएंगे और आप इन्हे जिसे चाहें शेयर भी कर सकेंगे|



How to use digital locker:
1-  डिजिलॉकर में साइन अप करने के लिए https://digitallocker.gov.in/ पेज पर जाएं|
डिजिलॉकर में अकाउंट बनाने के दो तरीके हैं।



1. Aadhaar based method: आप अपना आधार नंबर (यूआईडीएआई द्वारा जारी) से मोबाइल ओटीपी या बॉयोमीट्रिक फिंगरप्रिंट डिवाइस का उपयोग कर साइन अप कर सकते हैं (इसके लिए आपका मोबाइल नंबर यूआईडीएआई सिस्टम में आपके आधार नंबर से जुड़ा होना आवश्यक है)


2. Non Aadhaar method:
इस मेथड में आप अपने मोबाइल नंबर को ऑथेंटिकेट कर और फिर मैनुअली आपकी आइडेंटीटी और एड्रेस प्रुफ को अपलोड कर साइन अप कर सकते हैं|
Upload Documents in DigiLocker:


एक बार आपने रजिस्टर कर दिया तो आप अपने डॉक्यूमेंट को अपलोड कर सकते हैं|
डिजिटल लॉकर में साइन इन करने के बाद, Uploaded Documents पर क्लिक करें और फिर डिजिटल लॉकर अकाउंट में डॉक्यूमेंट को अपलोड करें| (अपलोड किये जाने वाली प्रत्येक फ़ाइल 1MB से अधिक नहीं होनी चाहिए)

Upload बटन पर क्लिक करें|


डॉक्यूमेंट का लोकेशन चुनें और फिर फ़ाइल को सिलेक्ट करें और Open बटन पर क्लिक करें|
Upload Documents लिस्ट किसी भी डॉक्यूमेंट के लिए Select Doc Type पर क्लिक करें|
ड्राप डाउन लिस्ट से डॉक्यूमेंट का टाइप सिलेक्ट करें और Save पर क्लिक करें|
eSign Document/Certificate:


अपलोड किए गए प्रत्येक DigiLocker esignडॉक्यूमेंट के लिए Uploaded Document सेक्शन में eSign लिंक होती हैं|
इसपर क्लिक करेने के बाद आपको एक ओटीपी प्राप्त होगा|
इस ओटीपी को एंटर करने के बाद eSign बटन पर क्लिक करें|
एक समए केवल एक डॉक्यूमेंट ही esigned किया जा सकता हैं|

Share Document:
आपके ई-डॉDigilocker Share linkक्यूमेंट को शेयर करने के लिए Uploaded Document सेक्शन में share link दि गयी हैं|
share link पर क्लिक करने के बाद आपको ई-मेल आईडी दर्ज करने के लिए एक पॉप अप आएगा|


मेल आईडी दर्ज करने के बाद send बटन पर क्लिक करें|
एक बार में केवल एक ही डॉक्यूमेंट शेयर हो सकता हैं|


धन्यवाद   

वंदेमातरम्



     

Tuesday, January 26, 2016

नया स्मार्टफोन खरीदने से पहले जाने यह न्यू फीचर

समार्टफ़ोन खरीदने से पहले आप इन सभी बातों को जरुर जाने 

स्मार्टफ़ोन और उनके अनोखे फीचर 

नया स्मार्टफोन खरीदने से पहले प्रोसेसर, रैम, ओएस, स्क्रीन साइज, कैमेरा जैसी और कई सारी बातो को ध्यान में रखा जाता है| अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे है तो आपको निश्चित रूप से निचे दिए गए टेक टर्म को पढ़ना चाहिए| यहाँ स्मार्टफोन के फीचर का  का एक पूरा गाइड है।



1)   1) NETWORK Technology:
सेलुलर नेटवर्क या मोबाइल नेटवर्क यह मोबाइल कम्युनिकेशन नेटवर्क है। मोबाइल फोन में निम्न नेटवर्क टेक्नोलॉजी होती है –
i) CDMA:
सीडीएमए (Code Division Multiple Access) टेक्नोलॉजी बेसिक टेक्नोलॉजी है जो युएस में जादा इस्तेमाल होती है| सीडीएमए अन्य नेटवर्क में कम इंटरफेस करता है और इसमें कइ युजर एक साथ बात कर सकते है, जो एक ही फ्रीक्वेंसी को शेयर करते है| यह अतिरिक्त सिंग्नल नॉइस को कम करने के लिए जादा पावर लेता है जो बैटरी लाइफ को कम करती है| सीडीएमए हैंडसेट अक्सर एक ही कैरियर के लिए लॉक होता है और यह ट्रांसफर नही हो सकता|
ii) GSM:
जीएसएम (Global System for Mobile communication) यह डिजिटल मोबाइल टेलीफोन सिस्टम है जो युरोप और दुनिया के अन्य भागों में इस्तेमाल कि जाती है| जीएसएम फोन अनलॉक कर सकते है और यह एक कैरियर से दुसरे कैरियर में ट्रांसफर हो सकता है| 2 जी सेलुलर नेटवर्क कमर्शियली जीएसएम स्टैंडर्ड पर लांच हुआ है, और इसका थ्योरेटिकल ट्रांसफर स्पीड अधिकतम 50 kbit/s है|
iii) LTE:
एलटीई (Long-Term Evolution) 4G वायरलेस ब्रॉडबैंड टेक्नोलॉजी है जिसे Third Generation Partnership Project (3GPP) ने डेवलप किया है| 4G LTE को मोबाइल फोन और डेटा टर्मिनल के लिए हाई स्पीड डेटा का स्टैंडर्ड वायरलेस कम्युनिकेशन है| इसका अधिकतम डाउनलोड स्पीड 299.6 Mbit/s और अपलोड स्पीड 75.4 Mbit/s है जो मोबाइल के इक्विपमेंट कैटेगरी पर आधारीत होता है।
iv) EDGE:
जीएसएम इवोल्यूशन के लिए एनहांस्ड डेटा रेट EDGE या (Enhanced GPRS (EGPRS), या Enhanced Data rates for Global Evolution) यह डिजिटल मोबाइल फोन टेक्नोलॉजी है जो जीएसएम की तुलना में अधिक बेहतर डेटा ट्रांसफर रेट देता है| आउटडेटेड जीपीआरएस सिस्टम से एज लगभग तीन गुना स्पीड प्रदान करता है। ऐज ब्रॉडबैंड ऐप्लीकेशन, जैसे टेलीविजन, ऑडियो और वीडियो स्ट्रीमिंग मल्टीमीडिया को मोबाइल फोन पर 20Kbps से 384Kbps के स्पीड से ट्रांसफर कर सकता है|
V) HSPA:
HSPA +, या विकसित हाई स्पीड पैकेट एक्सेस को व्यापक रूप से WCDMA (UMTS) बेस 3G नेटवर्क पर इस्तेमाल किया जाता है जो नए एलटीई नेटवर्क से तुलना करता है| HSPA+ हाई स्पीड पैकेट एक्सेस को प्रोवाइड करता है और हाइ एंड मोबाइल फोन पर प्रति सेकंड 168 (Mbit/s) डेटा डाउनलोड और 22 Mbit/s के स्पीड से अपलोड कर सकता है|
नेटवर्क टेक्नोलॉजी को सिलेक्ट करते समय यह ध्यान रखें कि, कौनसा कैरीअर आपके एरिया मे उपलब्ध है और किसका कवरेज अच्छा है|

2) Screen Type:

मोबाइल फोन में कई डिस्प्ले के टाइप युज होते है, और इसके कई अलग अलग विकल्प उपलब्ध है|
i) TFT-LCD:
टीएफटी एलसीडी (Thin-film transistor liquid crystal display) इमेज क्वालिटी रिस्पांस टाइम के मामले में सबसे अच्छा लिक्विड क्रिस्टल डिस्प्ले टेक्नोलॉजी है| लेकिन यह अधिक बिजली की खपत करता है और अधिक महंगा है।
ii) IPS-LCD:
IPS (In-plane switching) यह एक स्क्रीन टेक्नोलॉजी है जिसे liquid crystal displays (LCDs) के लिए इस्तेमाल किया जाता है| इसमे TFT-LCDs की तुलना में बेहतर व्यूइंग एंगल और एक्यूरेट कलर है, लेकिन इसे जादा पावर की जरूरत होती है|
3) Touchscreen:
i) Resistive Touchscreen LCD:
रिज़िस्टिव टचस्क्रीन पैनल में कइ लेयर्स होते है, जिनके बिच में एक पतली जगह होती है| जब फिंगर टिप या स्टाइलस टिप से इसके सरफेस पर प्रेस किया जाता है तब यह दो लेयर एक पॉइंट पर कनेक्ट होते है| इस पॉइंट को मोबाइल फोन एक एक्शन के रूप में लेता है|
ii) Capacitive Touchsceen LCD:
कैपेसिटिव टचस्क्रीन मानव शरीर के इलेक्ट्रिकल प्रॉपर्टीज के सेंसिंग से काम करता है| कैपेसिटिव टचस्क्रीन पैनल में इंडियम टिन ऑक्साइड के ट्रांसपरंट कंडक्टर होता है| ह्यूमन बॉडी में भी इलेक्ट्रिकल कंडक्टर होता है, जिससे स्क्रीन को टच करने सें इलेक्ट्रोस्टेटिक फील्ड डिस्टोर हो जाता है और वह पॉइंट इन्स्ट्रक्शन के रूप में लिए जाता है|
कैपेसिटिव टचस्क्रीन, रिज़िस्टिव टचस्क्रीन से काफी बेहतर है|
iii) OLED:
OLED का मतलब Organic Light-Emitting Diode
OLED में आर्गेनिक पॉलीमर के छोटे डॉट्स होते है जो इलेक्ट्रिसिटी से चार्ज होने के बाद लाइट को उत्सर्जीत करते है| OLED नइ डिस्प्ले टेक्नोलॉजी है, जो एलसीडी के मुकाबले कम पॉवर लेती है और यह पतली, हल्की, बेहतर व्यूइंग एंगल और वीडिओ और एनीमेशन के लिए अच्छा रिस्पांस टाइम है|
iv) AMOLED:
AMOLED एक्टिव मैट्रिक्स ऑर्गेनिक लाइट एमिटिंग डायोड है। यह मोबाइल फोन और टीवी के लिए नेक्स्ट जनरेशन डिस्प्ले टेक्निक है| यह एलसीडी की तुलना में रिच कलर, शार्पर इमेज, कम पॉवर कन्जूमशन और अधिक पतली और हल्की है|
v) Super AMOLED:
सुपर AMOLED को पारंपरिक AMOLED के मुकाबले बेहतर परफॉरमेंस हे लिए तैयार किया गया है| AMOLED की तुलना में सीधे धूप में देखे जाने पर सुपर AMOLED का परफॉरमेंस अच्छा है और यह ब्राइट इमेज को सपोर्ट करता है और पॉवर कम लगती है|


4) Gorilla Glass:
गोरिल्ला ग्लास Corning द्वारा विकसित और निर्मित एक विशेष मजबूत गिलास है| गोरिल्ला ग्लास में एक विशेष अल्कली अलुमिनोसिलिटेड ग्लास शील्ड होता है जो डैमेज रेजिस्टेंस है| यह मोबाइल हैंडसेट्स के डिस्प्ले को स्क्रैचेस, ड्रॉप्स और एक्सीडेंट्स से प्रोटेक्ट करता है|


5) Resolution:
डिजिटल टीवी, कंप्यूटर मॉनिटर या मोबाइल हैंडसेट्स का डिस्प्ले रेजोल्यूशन, हर डाइमेंशन में शामिल विशिष्ट पिक्सल की संख्या होती है|
मोबाइल स्क्रीन पर बनी हर इमेज कइ छोटे डॉट्स से बनती है जिन्हे पिक्सेल कहा जाता है| अगर पिक्सेल की संख्या अधिक होगी तो इमेज भी अधिक स्पष्ट होगी| आमतौर पर स्क्रीन रेजोल्यूशन width × height में मापा जाता है| उदाहरण के लिए, "1024 × 768" का मतलब है चौड़ाई 1024 पिक्सल और ऊंचाई 768 पिक्सल।


सबसे आम डिस्प्ले  रेजोल्यूशन -
VGA (Video Graphics Array) - 640×480
SVGA (Super Video Graphics Array) - 800x600
QVGA (Quarter Video Graphics Array) - 320×240
WQVGA (Wide QVGA) - xxx×240
HVGA (Half VGA) - 480×320
WVGA (Wide VGA) - xxx×480
FWVGA (Full Wide Video Graphics Array) - 854x480
Quarter HD or qHD - 960×540
XGA (Extended Graphics Array) - 1024x768
SXGA (Super Extended Graphics Array)) – 1080 x 1024
WXGA (Wide Extended Graphics Array) - 1366x768
HD (High Definition) – 1360 x 768
HD+ (High Definition) – 1600 x 900
Full HD (High Definition) - 1920x1080 pixels
Hd ready (720x1280)
Quad HD (1440x2560)
Ultra HD 4K (3840x2160 pixels)

6) Screen Size:
मोबाइल सेल फोन के स्क्रीन का आकार उसके डिस्प्ले स्क्रीन के डायगोनली मापते है, जिसे स्क्रीन के बॉटम लेफ्ट कार्नर से टॉप राइट कार्नर तक मापा जाता है|
7) Dual SIM:
i) Dual Standby:
Dual SIM Dual Standby (DSDS) मतलब यह फोन डुअल सिम को सपोर्ट करता है, लेकिन स्टैंडबाई मोड में| इसका मतलब है, जब कोइ भी सिम उपयोग में नहीं है, तब दोनो सिम एक्टिव होते है, लेकिन जब एक सिम कॉल में होता है तब दुसरा सिम इनएक्टिव हो जाता है और इस दुसरे सिम पर कोइ कॉल आएगा तो उसे “not reachable” का मैसेज सुनाइ देगा|
यह फोन बैटरी की पॉवर कम इस्तेमाल करते है, क्योकी वे दोनो सिम के लिए एक ही ट्रांसीवर का उपयोग करते है|
ii) Dual Active:
डुअल सिम एक्टिव फोन में दो ट्रांसीवर होते है और उनमें एक साथ दोनो सिम पर कॉल को रिसीव किया जा सकता है| लेकिन वे बैटरी की जादा पॉवर लेते है|

8) Multi touch:
मल्टी-टच दो या अधिक फिंगर से एक ही समय में स्क्रीन पर इनपूट दिया जा सकता है| इससे आप दो फिंगर से ज़ूम इन या ज़ूम आउट कर सकते है|

9) Chip-set:
चिपसेट इंट्रीग्रेटेड सर्किट में इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट्स का सेट होता है, जो प्रोसेसर, मेमोरी और अन्य बाह्य उपकरणों में डाटा फ्लो को मैनेज करता है| सभी मोबाइल हैंडसेट्स चिपसेट पर रन होते है, जिन्हे एक या कुछ डेडिकेटेड फंक्शन्स परफॉरम करने के लिए डिज़ाइन किया जाता है|
आज के स्मार्टफोन मीडियाटेक और क्वालकॉम इन दो चिपसेट का उपयोग सबसे जादा होता है| मीडियाटेक सेमीकंडक्टर बनाने वाली एक ताइवानी कंपनी है| मीडियाटेक ने डुअल-कोर, क्वाड-कोर, ऑक्टा-कोर और 64 बिट ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के लिए विभिन्न चिपसेट लॉन्च किए है| जबकि क्वालकॉम ने system-on-chip (SoC) सेमीकंडक्टर प्रोडक्ट डिज़ाइन किया, जो स्नैपड्रैगन के नाम से जाना जाता है| एक स्नैपड्रैगन SoC में मल्टी-कोर सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU), ग्राफ़िक्स प्रोसेसिंग यूनिट (GPU), वायरलेस मॉडम और अन्य सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर शामिल होते है, जो स्मार्टफोन के ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (GPS), कैमेरा, जेस्चर रिकग्निशन और वीडियो को सपोर्ट करते है|


10) CPU:
सीपीयू याने सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट, जो स्मार्टफोन का दिमाग होता है। आज के स्मार्टफ़ोन और अधिक उन्नत सीपीयू के साथ लैस होते है और वे एक ही समय में कई अलग अलग टास्क कर सकते हैं| मोबाइल प्रोसेसर सिंगल कोर से शुरू होकर अब डुअल-कोर, क्वाड-कोर, ऑक्टा-कोर और 64 बिट ऑक्टा-कोर प्रोसेसर तक आ गया है| अधिक कोर की संख्या याने मोबाइल मे आसान मल्टीटास्किंग| इसके अलावा यह मोबाइल में सुचारू रूप सें वीडियो और गेम को रन करते है| यही कारण है, कि आप अगर स्पीड देख रहे हैं, तो जादा मल्टी-कोर प्रोसेसर का चुनाव करें|
64 बिट प्रोसेसर का मतलब है कि प्रोसेसर फोन में ज्यादा रैम, ज्यादा मेमोरी और बेहतर कैमरा फीचर्स सपोर्ट कर सकता है और इससे बेहतर बैटरी बैकअप भी मिलता है।


11) GPU:
GPU (ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट) मदरबोर्ड को अगल से जुड़ा हुआ होता है। इसे खासकर वीडियो और ग्राफिक्स का परफॉरमेंस बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है, खासकर 3 डी गेमिंग के लिए| अगर आप हेवी गेम्स या हाइ ग्राफिक्स की आवश्यकता वाले ऐप्स युज करना चाहते है, तो आप अपने स्मार्टफोन के लिए जादा पावरफुल GPU चुनाव करना चाहिए|

12) GPS:
जीपीएस, या ग्लोबल पोजीशनिंग सैटेलाइट, यह एक सैटेलाइट बेस्ड नेविगेशन सिस्टम है जिसे पृथ्वी के किसी भी स्थान का सटीक लोकेशन और समय की जानकारी देने के लिए इस्तेमाल किया जाता है| यह सिस्टम युएस गवर्नमेंट द्वारा मेंटेन किया जाता है और यह किसी को भी फ्री में जीपीएस रिसीवर से एक्सेस होता है| जीपीएस डिवाइस और एप्लिकेशन से आप कहीं भी नेविगेट कर सकते है| इसके साथ आप अपने खोए स्मार्टफ़ोन को ट्रैक कर सकते है और अपने परिवार के मेंबर के लोकेशन को चेक कर सकते है|


13) A-GPS:
ए-जीपीएस याने असिस्टेड ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम| यह भी जीपीएस के प्रिंसिपल पर ही काम करता है, लेकिन यह जीपीएस के स्टार्टअप परफॉर्मेंस में सुधार करने में सक्षम है| यह मोबाइल नेटवर्क जैसे नेटवर्क रिसोर्सेज की मदद से सैटेलाइट के जानकारी प्राप्त करता है| इससे तेजी से लोकेशन की जानकारी, कम पावर की आवश्यकता और बैटरी की लाइफ सेव होती है|


14) Camera:
सेल फोन में कैमरे हर दिन बेहतर और बेहतर होते जा रहे है। अब इसमें कई विशेषताएं शामिल हैं और इन्हे आपके स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन में होना आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है
i) Megapixels:
मेगापिक्सेल (MP) को  एक लाख पिक्सल के रूप में परिभाषित किया गया है। सैद्धांतिक रूप से, स्मार्टफोन हैंडसेट्स के कैमरा में अधिक मेगापिक्सल की संख्या याने वह अधिक बेहतर गुणवत्ता के इमेज कैप्चर करेगा| लेकिन यह हमेशा सच नहीं हाता, क्योकी यह कैमेरे की लैंस पर आधारीत होता है।
ii) Geo-Tagging:
जियो-टैगिंग का फीचर आपको फोटोग्राफ के साथ जिओग्राफिकल मेटाडेटा शामिल कर सकते है| इसमे अक्षांश और देशांतर निर्देशांक, बेअरिंग, डिस्टेंस और जगह का नाम जैसी जानकारी शामिल है |
iii) Face Detection:
फेस डिटेक्शन यह एक टेक्नोलॉजी है, जिसमें कैमेरा ह्यूमन फेस को ऑटोमेटिकली लोकेट करता है|
15) Sensors:
मॉडर्न मोबाइल हैंडसेट्स में कई सेंसर होते है, जो हमारे डेली काम को ऑटोमेटिक या आसान बना देते है -
i) Accelerometer:
मोबाइल का ऐक्सेलरोमीटर अपने ही ऐक्सेलरेशन को डिटेक्ट करता है और हैंडसेट्स के ओरिएंटेशन का पता लगाता है| इसके बाद मोबाइल ऐप्लीकेशन इसके अकॉर्डिंग रीएक्ट करता है|  जैसे स्क्रीन रोटेट होने पर पोर्ट्रेट से लैंडस्केप हो जाता है|
ii) Gyroscope:
जाइरोस्कोप एक डिवाइस है, जो ओरिएंटेशन को समझने के लिए पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण का उपयोग करता है| इसे हाइ एंड स्मार्टफोन में 3 डी गेमिंग और V.R. (Virtual Reality) (आभासी वास्तविकता) के लिए इस्तेमाल किया जाता है|
iii) Proximity Sensor:
प्रोक्सिमिटी सेंसर आमतौर पर जब आप हैंडसेट्स को कॉल के दौरान अपने सिर के पास लाते है, तब स्क्रीन को बंद कर देता है, जिससे आप गलती से कोइ बटन ना प्रेस कर दें|


16) mAh:
mAh (milli-Ampere-hours) इलेक्ट्रीक पावर को समय के साथ मापने को एक युनिट है| यह मोबाइल की बैटरी में एक बार स्टोर एनर्जी है| जादा mAh आपके मोबाइल को लंबे समय तक पावर देगा|
i) Li-Po:
लिथियम पॉलीमर बैटरी, या लिथियम आयन पॉलीमर बैटरी यह लिथियम-आयन टेक्नोलॉजी के लिए रिचार्जेबल बैटरी है।
ii) LI-Ion:
लिथियम आयन (ली-आयन) बैटरी उसके हाइ एनर्जी डेंसिटी के कारण हल्के होते है और वे हाइ वोल्टेज में काम करने में सक्षम होते है|


17) CyanogenMod:
सायानोजेनमोड स्मार्टफोन के लिए फ्री, ओपन सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम है, जो एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर आधारित है और यह आपके डिवाइस की क्षमताओं का विस्तार करता है|


THANK YOU

वंदेमातरम्





Important Hindi Websites Links

Important Hindi Websites Links





परमाणु ऊर्जा विभाग
http://www.dae.gov.in


भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र मुम्बई
http://www.barc.gov.in/


परमाणु ऊर्जा शिक्षण संस्था
http://www.aees.gov.in


टाटा मूलभूत अनुसंधान केंद्र मुम्बई
http://www.tifr.res.in


School of Mathematics, TIFR Mumbai
http://www.math.tifr.res.in


School of Natural Sciences, TIFR Mumbai
http://www.tifr.res.in/~vsrp/links/links.htm


School of Technology and Computer Science, TIFR Mumbai
http://www.tcs.tifr.res.in


Graduate Studies, TIFR Mumbai
http://univ.tifr.res.in


National Centre for Biological Science, Bangalore
http://www.ncbs.res.in


National Centre for Radio Astrophysics, Pune
http://ncra.tifr.res.in


International Centre for Theoretical Science, TIFR Mumbai
http://www.icts.res.in


होमी भाभा विज्ञान शिक्षा केन्द्र, मुम्बई
http://www.hbcse.tifr.res.in


National Initiative on Undergraduate Science (NIUS), HBCSE Mumbai
http://nius.hbcse.tifr.res.in/


होमी भाभा प्राथमिक विज्ञान पाठ्यक्रम

http://coglab.hbcse.tifr.res.in
विज्ञान ओलम्पियाड, मुम्बई


http://olympiads.hbcse.tifr.res.in/
भारत सरकार


भारत सरकार
http://goidirectory.nic.in/
भारत का राष्ट्रीय पोर्टल
http://india.gov.in
भारत विकास प्रवेशद्वार
http://www.indg.gov.in


विदेश मंत्रालय
http://meahindi.nic.inहिन्दी फोन्ट, हिन्दी सॉफ्टवेयर, राजभाषा विभाग
राजभाषा विभाग भारत सरकार

http://rajbhasha.gov.in


भारतीय भाषाऔं के लिये प्रौद्योगिकी विकास (फोन्ट एवं साफ्टवेयर)
http://ildc.in
सूचना प्रौद्योगिकी विभाग
http://deity.gov.in/content/about-dit 
प्रगत संगणन विकास केन्द्र
http://www.cdac.in/


डाउनलोड हिन्दी फोन्ट
http://www.wazu.jp/gallery/Fonts_Devanagari.htmlhttp://www.ffonts.net/Hindi.htmlhttp://devanaagarii.net/fonts/


डाउनलोड यूनिकोड हिन्दी फोन्ट
http://salrc.uchicago.edu/resources/fonts/available/hindi/http://www.alanwood.net/unicode/fonts.html#devanagari


माईक्रोसॉफ्ट भाषा इण्डिया
http://www.bhashaindia.com/ilit/Hindi.aspx
फॉण्ट परिवर्तक
http://www.kavitakosh.org/convertfonts
वेबदुनिया का 'डेटा कनवर्टर - यहाँ सैकड़ों फॉन्ट से यूनिकोड में बदलने की आनलाइन सुविधा है
http://utilities.webdunia.com/dataconversion.php


सम्पूर्ण फाइल (.txt) के फोण्ट को यूनिकोड फोण्ट में बदलने हेतु
http://uni.medhas.org/fileconverterindex.php5
ओपन आफिस में हिन्दी वर्तनी जाँचक (Spell Check) संस्थापित करने हेतु मार्गदर्शन
http://raviratlami.blogspot.com/2006/10/blog-post_07.html


विश्वविद्यालय
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC)
http://www.ugc.ac.in
नकली विश्वविद्यालय की राज्यवार सूची
http://www.ugc.ac.in/page/Fake-Universities.aspx
भारतीय विश्वविद्यालय संघ (AIU)
http://www.aiuweb.org/Members/MembersA.asp


इंदिरा गाँधी राष्ट्रिय मुक्त विश्वविद्यालय
http://www.ignou.ac.in
मुक्त विश्वविद्यालयों/संस्थानों की सूची
http://www.dec.ac.in/Institutions.dochttp://mhrd.gov.in/state_open
दूरस्थ शिक्षा परिषद (Distance Education Council)
http://www.dec.ac.in
उच्चतर शिक्षा विभाग
http://mhrd.gov.in/higher_education


राष्ट्रीय शैक्षिक योजना एवं प्रशासन विश्वविद्यालय
http://www.nuepa.org
केन्द्रीय विश्वविद्यालय
केन्द्रीय विश्व विद्यालय सूची
http://mhrd.gov.in/central_univ_eng_11
इलाहाबाद विश्वविद्यालय, इलाहाबाद, उ.प्र.
http://www.allduniv.ac.in
अलीग‌ढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, अलीगढ़
http://www.amu.ac.in
असम विश्वविद्यालय, सिलचर
http://www.aus.ac.in/
अंग्रेजी एवं विदेशी भाषाऐं विश्वविद्यालय, हैदराबाद
http://www.efluniversity.ac.in


बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ, उ.प्र.
http://www.bbau.ac.in/
बनारस (काशी) हिन्दु विश्वविद्यालय, बनारस, उ.प्र.
http://www.bhu.ac.in
दिल्ली विश्वविद्यालय, दिल्ली
http://www.du.ac.in


हैदराबाद विश्वविद्यालय, हैदराबाद
http://www.uohyd.ac.in/
जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय, नई दिल्ली
http://jmi.ac.in/
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली
http://www.jnu.ac.in


महात्मा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हिन्दी विश्वविद्यालय, वर्धा, महाराष्ट्र
http://www.hindivishwa.org
मौलाना आजाद राष्ट्रीय उर्दू विश्वविद्यालय, हैदराबाद
http://www.manuu.ac.in
मणिपुर विश्वविद्यालय, इम्फाल, मणिपुर
http://manipuruniv.ac.in मिजोरम विश्वविद्यालय, आइजॉल, मिजोरम
http://www.mzu.edu.in
नागालैण्ड विश्वविद्यालय, कोहिमा, नागालैण्ड
http://www.nagauniv.org.in


नोर्थ ईस्टर्न हिल यूनिवर्सिटी, शिलांग, मेघालय
http://www.nehu.ac.in
पांडिचेरी विश्वविद्यालय, पांडिचेरी
http://www.pondiuni.edu.in/
राजीव गांधी विश्वविद्यालय, ईटानगर, अरूणाचल प्रदेश
http://www.rgu.ac.in
सिक्किम विश्वविद्यालय, गंगटोक, सिक्किम
http://www.sikkimuniversity.in/webforms/Index.aspxतेजपुर विश्वविद्यालय, नापाम, तेजपुर, असम
http://www.tezu.ernet.in


त्रिपुरा विश्वविद्यालय, सूर्यमणिनगर, त्रिपुरा (पश्चिम)
http://www.tripurauniv.in/
विश्व भारती, बिरभुम, पश्चिम बंगाल
http://www.visva-bharati.ac.in
डॉ. हरि सिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर, म.प्र.
http://www.dhsgsu.ac.in/
गुरु घासीदास विश्वविद्यालय, बिलासपुर, छत्तीसगढ़
http://www.ggu.ac.in
 हेमवती नन्दन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय, श्रीनगर, उत्तराखण्ड
http://hnbgu.ac.in/


फर्जी विश्वविद्यालयों की सूची
नकली विश्वविद्यालय की राज्यवार सूची
http://www.ugc.ac.in/page/Fake-Universities.aspx
स्कूल/विद्यालयीन शिक्षा
स्कूल रिपोर्ट कार्ड
http://schoolreportcards.in
स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग
http://mhrd.gov.in/schooleducation
केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड
http://cbse.nic.in
केन्द्रीय विद्यालय संगठन
http://kvsangathan.nic.in


नवोदय विद्यालय समिति
http://www.navodaya.nic.in/
परमाणु ऊर्जा शिक्षण संस्था
http://www.aees.gov.in
तकनीकी शिक्षा विभाग
तकनीकी शिक्षा
http://mhrd.gov.in/technical_edu_hindi
अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद
http://www.aicte-india.org/
छात्रवृत्ति एवं शिक्षा ऋण
राष्ट्रीय प्रतिभा खोज (National Talent Search)
http://www.ncert.nic.in/programmes/talent_exam/index_talent.html
किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना (KVPY)
http://www.kvpy.org.in
छात्रवृत्ति एवं शिक्षा ऋण
http://education.nic.in/scholarship/scholarship.asp
J N Tata Endowment (विदेश में उच्च शिक्षा के लिए)
http://www.dorabjitatatrust.org
CENTRE FOR THE STUDY OF CULTURE AND SOCIETY
http://cscs.res.in/fellowships
भारत की अन्य छात्रवृत्तियों की सूची
http://www.scholarshipsinindia.com/http://www.dst.gov.in/whats_new/advertisements.htm
सर रतन टाटा ट्रस्ट
http://www.srtt.org


राष्ट्रीय विज्ञान केन्द्र
राष्ट्रीय विज्ञान संचार एवं सूचना स्रोत संस्थान (NISCAIR)
http://www.niscair.res.in
विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (DST)
http://dst.gov.in
विज्ञान प्रसार
http://www.vigyanprasar.gov.in/sitenew/
विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी राष्ट्रीय परिषद (NCSTC)
http://dst.gov.in/scientific-programme/s-t_ncstc.htm
राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद (National Council of Science Museums)
http://www.ncsm.gov.in
विज्ञान अकादमी
 भारतीय राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी, नई दिल्ली
http://insaindia.org/index.php
भारतीय विज्ञान अकादमी, बेंगलौर
http://www.ias.ac.in
राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी, इलाहाबाद
http://nasi.nic.in
हिन्दी भाषा में कार्यरत संस्थाएं
केंद्रीय हिन्दी संस्थान, अगरा
http://www.hindisansthan.org/hi/index.htm
राष्ट्रीय अनुवाद मिशन, मैसूर
http://www.ntm.org.in
भारतीय भाषा संस्थान, मैसूर
http://www.ciil.org
शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत संस्थाएं/गैर सरकारी संगठन (NGO)
एकलव्य
http://eklavya.in
नवनिर्मिति
http://www.navnirmiti.org
दिगंतर
http://www.digantar.org


विक्रम ए साराभाई कम्मुनिटी साइंस सेंटर
http://www.vascsc.org
सर दोराबजी टाटा ट्रस्ट
http://www.dorabjitatatrust.org/
ईस्ट एण्ड वेस्ट एजुकेशनल सोसायटी
http://www.eastwestindia.org
प्रथम
http://www.pratham.org/
अक्षरा
http://www.akshara.org.in/
अजीम प्रेमजी फॉउण्डेशन
http://www.azimpremjifoundation.org/
सेन्टर फॉर एन्वायरमेन्ट एजुकेशन
http://www.ceeindia.org/cee/index.html
मुस्कान
http://www.muskan.org/
idiscoveri
http://www.idiscoveri.com/
मराठी विज्ञान परिषद्
http://www.mavipamumbai.org/


कृष्णमूर्ती फॉउण्डेशन
http://www.kfionline.org/
सेन्टर फॉर लर्निंग
http://www.cfl.in/
Jidnyasa Trust Thane
http://www.jidnyasa.org.in/
ग्राम मंगल
http://www.grammangal.org/
EnviroVigil
http://envirovigil.org/Homepage.html
डोरस्टेप स्कूल
http://www.doorstepschool.org/
विज्ञान आश्रम
http://www.vigyanashram.com/
अगस्तय फॉउन्डेशन
http://www.agastya.org/


नवनिर्मिति
http://www.navnirmiti.org/
मुक्त आंगन विज्ञान शोधिका (पुलस्तय) IUCAA's Children's Science Centre
http://www.iucaa.ernet.in/~scipop/Pulastya/index.html
विनिमय
http://www.vinimaytrust.org/हिन्दी विज्ञान/साहित्यिक पत्रिकाएँ
कविता कोश
http://www.kavitakosh.org/kk/index.php?title=कविता_कोश_मुखपृष्ठ 
संदर्भ - शिक्षा की त्रैमासिक पत्रिका (एकलव्य)
http://www.eklavya.in/go/index.php?option=com_content&task=category&sectionid=13&id=51&Itemid=72
स्रोत (एकलव्य)
http://eklavya.in/go/index.php?option=com_content&task=category&sectionid=13&id=56&Itemid=81
चकमक (एकलव्य)
http://eklavya.in/go/index.php?option=com_content&task=category&sectionid=13&id=57&Itemid=84
भारत-दर्शन, हिन्दी साहित्यिक पत्रिका
http://www.bharatdarshan.co.nz
वागर्थ हिन्दी मासिक पत्रिका
http://www.bharatiyabhashaparishad.com
अनुभूति
http://www.anubhuti-hindi.org
अभिव्यक्ति
http://www.abhivyakti-hindi.org
अन्यथा
http://www.anyatha.com
हिन्दी नेस्ट डॉट कॉम
http://hindinest.com
शिक्षा विमर्शhttp://www.digantar.org/vimarsh
हिन्दी चेतना (कनाडा)
http://www.vibhom.com
गीता-कविता
http://www.geeta-kavita.com/Default.asp
हिन्दी मुक्त ज्ञानकोष (Hindi Wikipedia)
हिन्दी मुक्त ज्ञानकोष (wikipedia)
http://hi.wikipedia.org/wiki/मुखपृष्ठ
हिन्दी विकि-शब्दकोश
http:hi.wiktionary.org/wiki/मुख्य_पृष्ठ
इंटरनेट पर हिन्दी के साधन
http://hi.wikipedia.org/wiki/इंटरनेट_पर_हिन्दी_के_साधन
हिन्दी वेब साइट की सूची
http://hi.wikipedia.org/wiki/हिन्दी_में_वैब_साइट्स_की_एक_सूची
देवनागरी में कैसे टाइप करें
http://hi.wikipedia.org/wiki/विकिपीडिया:देवनागरी_में_कैसे_टाइप_करें
इन्टरनेट पर स्थित हिन्दी पत्रिकाएँ
http://hi.wikipedia.org/wiki/अन्तरजाल_पर_स्थित_हिन्दी_पत्रिकाएँ
ऑन लाइन हिन्दी समाचार पत्र
http://hi.wikipedia.org/wiki/अन्तरजालीय_हिन्दी_समाचार_स्थल
विविध रोचक एवं उपयोगी लिंक
सौर मण्डल का त्रि-आयामी एवं इन्टरैक्टिव मॉडल
http://www.solarsystemscope.com


भोजपुरी मुक्त ज्ञानकोष (wikipedia)
http://bh.wikipedia.org/wiki/पहिलका_पन्ना
मराठी मुक्त ज्ञानकोष (wikipedia)
http://mr.wikipedia.org/wiki/मुखपृष्ठ
ऑन लाइन हिन्दी कीबोर्ड
http://swecha.org/input/index.html
ऑन लाइन हिन्दी कीबोर्ड
http://www.google.com/intl/hi/inputtools/cloud/try/
ऑन स्क्रीन हिन्दी कीबोर्ड
http://labs.google.co.in/keyboards/hindi.html
ऑन लाइन अनुवाद के लिए
http://www.google.co.in/language_tools?hl=enhttp://www.mantra-rajbhasha.cdac.in/mantrarajbhasha/


रोजगार समाचार
http://www.employmentnews.gov.in
राजभाषा.काम
http://www.rajbhasha.com
वेब दुनिया
http://hindi.webdunia.com
भारत कोश
http://hi.bharatdiscovery.org