बिना इन्टरनेट खोलें अपनी मनपसंद वेबसाइट -Website without internet in Hindi
बिना इन्टरनेट खोलें अपनी मनपसंद वेबसाइट -Website without internet in Hindi.
|
NAMSTE DOSTO YE MERA PAHLA BLOG HAI, UMEED KRTA HU AAP SABHI KO PASAND AAYEGA. AAJ MAI APSE YE SHARE KARUNGA KI BINA INTERNET KE KAISE AAP SABHI WEBSITE KO USE KAR SAKTE HAI TO CHALIYE TIPS PAR AATE HAI.
बिना इन्टरनेट खोलें अपनी मनपसंद वेबसाइट -Website without internet in Hindi.
अगर आप स्टूडेंट्स है तो बहुत बार ऐसा होता है कि किसी अकादमिक website से जुड़े रहने के लिए हम बार बार किसी साइबर कैफे जाते है और किसी खास विषय का प्रिंटआउट निकाल लाते है पर सोचते है कितना अच्छा होता अगर मैं इस से जुड़े सारे articles पढ़ पाता लेकिन वजह ये है कि आपके पास अच्छी स्पीड का इन्टरनेट connection नहीं होता और बार बार कैफ़े जाने में बहुत सारा समय और धन बर्बाद होता है लेकिन क्या आप जानते है आप बिना इन्टरनेट के भी अपनी मनपसन्द website को एक्सेस कर सकते है और वो website आपके college notes या अन्य किसी जानकारी से जुडी है तो बड़ी आसानी से आप पूरी की पूरी website के सारे articles download कर सकते है और बाद में अपने computer या laptop पर बड़े आराम से सारी चीज़े पढ़ सकते है |
लेकिन इस लिए आपके पास अपना खुद का laptop या computer device होना आवश्यक है और आपको एक बार इन्टरनेट से कनेक्ट होना होता है |
क्योंकि ये करने के लिए पहले इन्टरनेट चाहिए लेकिन घबराने की बिलकुल भी जरुरत नही है बहुत कम डाटा की जरुरत है तो चलिए देखते है ये होता कैसे है,
डाउनलोड करे वेबसाइट ऐसे ---
1- सबसे पहले http://www.surfoffline.com/ नाम की website पर जांए और उसके बाद वंहा से एक छोटा सा software ‘surfoffline’ है जो मुश्किल से 3 MB का होगा उसे डाउनलोड करें और अपने computer पर इसे install करें | वेसे यह एक Paid Software है लेकिन फिर भी 30 दिन के ट्रायल(TRAIL VER) के साथ आता है तो आपको इसे खरीदने की आवश्यकता नहीं है.
2- उसके बाद जब आप इसे पहली बार चलाएंगे तो एक wizard खुलेगा जिसमे आपको उस website जिसे आप डाउनलोड करना चाहते है से जुडी कुछ जानकारी जेसे कि उसका web address देना है और डाउनलोड बटन पर क्लिक करना है |
3- ध्यान रखे अगर आप थोड़े समय के लिए या धीमी गति का इन्टरनेट उपलब्ध है तो आप images,videos जेसी चीजों को Un check कर दें क्योकि वो बहुत लम्बा समय लेगी |
4- धीमे इन्टरनेट जैसे अगर आप dongle या data card के जरिये इन्टरनेट इस्तेमाल करते है तो फिर बार बार उसी website को खोलने से अच्छा है आप एक बार में उसे डाउनलोड कर लें
|
5- अगर आपके कॉलेज में wi-fi या हाई स्पीड इन्टरनेट की सुविधा है तो आप Images या Videos के साथ भी पूरी website को डाउनलोड कर सकते है और बाद में उसे इन्टरनेट नहीं होने की स्थिति में आराम से विजिट कर सकते है | अगर आप अपने द्वारा डाउनलोड की गयी website को किसी और computer में देखना चाहते है तो उसके लिए आपको अपने द्वारा डाउनलोड की गयी website को export करना होता है जिसके लिए आपके पास paid version होना जरुरी है लेकिन उसका जरुरत अभी नही है
download
अधिक जानकारी के लिए नीचे कमेन्ट करें |
धन्यवाद,
धन्यवाद,
No comments:
Post a Comment